
बीकानेर। तीन बच्चियों को एक क्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक बच्ची की मौत हो गई। दो बच्चियां घायल हुई है। यह हादसा जिले के महाजन थाना क्षेत्र के सुई गांव में सोमवार शाम को हुआ। जहां अनियंत्रित एक क्रेन के तीन बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। दो बच्चियां घायल हुई है। सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं, क्रेन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह के अनुसार पुलिस क्रेन चालक की तलाश में जुटी हुई है।


