
युवक ने नई रस्सी खरीदी, फिर रोडवेज बस स्टैंड के स्नानघर में लगाई फांसी
रोडवेज बस स्टैण्ड के पिछले हिस्से में सुलभ कॉम्प्लेक्स के स्नानघर में रविवार एक युवक ने रस्सी से फंदा लगा लिया। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है, लेकिन वह करीब एक साल से गांव नहीं गया था और अकेला ही रहता था।
जोधपुर उदयमंदिर थाना पुलिस ने बताया कि पीपाड़ शहर निवासी योगेश माली (30) दोपहर में बस स्टैण्ड के पीछे सुलभ कॉम्प्लेक्स पहुंचा, जहां उसने काउंटर पर नहाने व कपड़े धोने के लिए स्नानघर की आवश्यकता जताई। उसने नहाने व कपड़े धोने में समय अधिक लगने की वजह से काउंटर पर दस की जगह तीस रुपए दिए और अधिक समय मांगा।
सुलभ कॉम्प्लेक्सकर्मी को हुआ संदेह
फिर वह स्नानघर में चला गया। काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो सुलभ कॉम्प्लेक्सकर्मी को संदेह हुआ। उसने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर उसने ऊपर बने कांच से अंदर देखा तो योगेश फंदे पर लटक रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। फंदे पर लटक रहे योगेश की मृत्यु हो चुकी थी।