
बीकानेर में बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 26 मार्च को दोपहर 03:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें भगवानपुरा, पिली मिट्टी, बीकानेर वूलेन, प्रेम मिष्ठान डीटीआर, पुनिया चौक, रोड नंबर 8, डागा एन्क्लेव, जाखर एसटीडी चौधरी कॉलोनी, सिने मैजिक, हनुमान मंदिर, कायम नगर, सुमन मिल के पास, ओम आयरन, होटल राधया, त्रिमूर्ति, भेरव जी मंदिर, नखत बन्ना सरकारी स्कूल के सामने, इंद्रा टावर, जगन्नाथ चौक, केजी कॉम्प्लेक्स के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।



