
राजस्थान के करोड़ों लोगों के लिए राहत भरी खबर, click करें
जयपुर। अब राजस्थान के मरीज दूसरे राज्य के किसी भी अस्पताल में फ्री इलाज करवा सकेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में शामिल लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए राजस्थान सरकार जल्द ही इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी लागू करने वाली है। इस स्कीम के तहत देश के अन्य राज्यों में नौकरी कर रहे मूल राजस्थानियों को भी इसका लाभ मिलेगा । अन्य राज्यों के मरीज भी राजस्थान आकर इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली के साथ मिलकर तकनीकी प्रावधान किए जा रहे हैं। इससे राज्य के जन आधार और maa योजना में पंजीकृत लोगों को डाटा दूसरे राज्यों और केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं के साथ शेयर होंगे। इस योजना के तहत मरीज को दूसरे राज्य में इलाज देने के लिए अलग से किसी प्रकार की रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है अगर कोई राजस्थान का मूल निवासी है तो उसे इलाज जन आधार कार्ड के माध्यम से फ्री में मिलेगा।


