
कल इन क्षेत्रों में इतने घंटे बंद रहेगी बिजली, पढ़ें ये आवश्यक खबर
बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 10 जून प्रातः 07:00 बजे से 08:00 बजे तक को निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सुदर्शना नगर, करनी नगर सैक्टर 6-7 का क्षेत्र।
*प्रातः 07:30 बजे से 09:30 बजे तक*
आर.सी.पी कॉलोनी का क्षेत्र।
*प्रातः 07:00 बजे से 09:30 बजे तक*
आश्रम के पास. मौसम विभाग के पास, मुरलीधर 2 एवं 3 सैक्टर, एसडीपी स्कूल का क्षेत्र।
चुंगी चौकी, नत्थूसर बास मालियों का मौहल्ला, भैरू जी मंदिर, चुंगी चौकी का क्षेत्र।