
बीकानेर: विश्वास का उठाया गलत फायदा,करीब 12 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप
बीकानेर। विश्वास में लेकर करीब 12 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में खाजूवाला पुलिस थाने में वार्ड नंबर 17 के रहने वाले बालकिशन ने हरियाणा के भिवानी में रहने वाले नरेन्द्र पुत्र अमर ङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पारीक गेस्ट हाउस के पास खाजूवाला की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी से उसकी जान पहचान है। जिसके चलते आरोपी ने उसे विश्वास में लिया और फिर 11 लाख 89 हजार 500 रूपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



