शहर के इस ट्रांसपोर्ट व्यापारी का अपहरण, बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में सोमवार देर रात एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी का अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने पहले व्यापारी के कार्यालय में तोड़फोड़ की और फिर उसे अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही कोटपूतली पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। कोटपूतली डीएसपी राजेंद्र बुरडक ने बताया- हाईवे पर डेंटल कॉलेज के पास स्थित खेमजी मोटर्स के कार्यालय में तोड़फोड़ और उसके मालिक भीम सिंह शेखावत के अपहरण की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बदमाश गाड़ियों में भरकर आए थे। बदमाश भीम सिंह को हरियाणा की तरफ ले गए। हरियाणा पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी देकर अलर्ट किया गया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी करवाई। ट्रांसपोर्ट व्यापारी को देर रात बावल के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बदमाश मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।




