
बीकानेर में इस जगह टैंट खोलते समय बिजली के तार से टकराया पाईप, युवक की मौत
बीकानेर। टैँट खोलते समय करंट की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाने में 4 अप्रैल की सुबह 7 बजे बीकासर की है। इस सम्बंध में मृतक के पिता बद्रीराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा मूलाराम जो कि टैंट का काम करता था। 4 अप्रैल की सुबह बीकासर गांव में शादी का टैंट खोल रहा था। इसी दौरान टैंट खोलते समय टैंट का पाईप 11 केवी बिजली के तार से टच हो गया। जिसके चलते उसके बेटे के करंट लग गया। जिसके चलते उसके बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


