बीकानेर : जेसीबी और थार की टक्कर, हादसे में सरपंच प्रतिनिधि की मौत
बीकानेर। सडक़ हादसे में सरपंच प्रतिनिधि की मौत हो गई। हादसा बंबलू और राणीसर के बीच होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जेसीबी और थार गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में थार में सवार सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा की मौत हो गयी। सडक़ दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार भागीरथ गोदारा वर्तमान में शेरेरा सरपंच प्रतिनिधि थे।




