
12वीं पास छात्र ने रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, दो बहनों का था इकलौता भाई
राजस्थानी चिराग। राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर के वार्ड नंबर 1 में रहने वाले श्रवण धारणिया के 17 वर्षीय बेटे सुजस की गोली लगने से मौत हो गई. घटना की खबर सुन इलाके में सासनी फ़ैल गई। बता दे की युवक दो बहनों का इकलौता भाई था।
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की सुजस घर के एक कमरे में अकेला था. कमरे में उसके पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर रखी थी. अचानक जैसे ही आवाज सुनी परिजन दौड क्र कमरे में पहुंचें. लेकिन कमरे में अंदर देखा तो परिवार के होश उड़ गए। सुजस खून से लथपथ पड़ा था. परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. Rajasthan News
पुलिस ने कमरा किया शील
गोली लगने की प्रारंभिक जांच जारी है. गोली चलने के कारणों की पुष्टि एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी. सुजस ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी. वह दो बहनों का इकलौता भाई था. रायसिंहनगर थानाधिकारी कलावती चौधरी ने मीडिया को बताया कि शाम को घटना की सूचना मिली. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अधिक जानकारी के लिए बता दे की सूचना पर रायसिंहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी कलावती चौधरी ने बताया, कमरे को सील कर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाया गया. टीमों ने मौके का निरीक्षण किया. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.