13 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म, हुई गर्भवती, प्रसव में नवजात की हुई मौत

13 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म, हुई गर्भवती, प्रसव में नवजात की हुई मौत

राजस्थानी चिराग। 13 साल की एक किशोरी दुष्कर्म से गर्भवती हो गई। अब वह 14 साल की है। उसका एक अस्पताल में प्रसव हुआ तो इस घटना का परिवार को पता चला। हालांकि नवजात की प्रसव के दौरान मौत हो गई। पीड़िता ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में एक अज्ञात युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। इसके बाद लालगढ़ जाटान पुलिस ने अज्ञात युवक पर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित किशोरी को 8 फरवरी को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वहां उसका 9 फरवरी को प्रसव करवाया गया। लालगढ़ जाटान थानाधिकारी संजय सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़िता घटना के दौरान 15 मई से 1 जुलाई 2024 तक अपनी मौसी के यहां गांव में गर्मियों की छुट्टियों में गई हुई थी। इस दौरान उसके साथ यह घटना हुई। आरोपी पीड़िता के मौसी के गांव के आसपास के किसी गांव का युवक है। पीड़िता के पर्चा बयान के अनुसार वह कक्षा 7 की छात्रा है। पुलिस ने पीड़िता के जन्मे बच्चे के डीएनए सैंपल लेकर सुरखित रखवाया है। अनुसंधान में सामने आने वाले संदिग्धों का डीएनए सैंपल लेकर इससे मैचिंग टेस्ट करवाया जाएगा। इसके बाद आरोपी का वैज्ञानिक तरीके से पता चलेगा और कार्रवाई होगी। पुलिस को दिए बयानों में पीड़िता ने कहा है कि साल 2024 की गर्मियों की डेढ़ माह की स्कूल की छुट्टियों में पीड़िता अपनी मौसी के गांव रहने चली गई थी। वहां पीड़िता की मौसी की 17 वर्षीय लड़की के मोबाइल पर किसी युवक का फोन आया था। पीड़िता की मौसी की बेटी बहन ने उस अज्ञात कॉलर से पीड़िता की बात करवाई थी। इसके दो-तीन दिन बाद पीड़िता की मौसी मनरेगा मंे गई हुई थी। पीड़िता की मौसी की बेटी बहन कोचिंग चली गई थी और पीड़िता अकेली ही घर पर थी। इस दौरान एक अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर उसके पास आया। उसने पीड़िता को रुमाल सुंघाया और इसके बाद पीड़िता अचेत हो गई।

फिर पीड़िता को करीब एक घंटे बाद होश आया तो पीड़िता के पास कोई नहीं था। इसके दो-तीन दिन बाद पीड़िता की मौसी की बेटी बहन के मोबाइल पर फिर से उसी लड़के का कॉल आया। मौसेरी बहन ने पीड़िता से बात करवाई। तब अज्ञात आरोपी ने पीड़िता को धमकाया कि वह किसी को कुछ न बताए। अगर बताया तो उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। इससे पीड़िता डर गई और घर में इस घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। पीड़िता की मां से पुलिस की हुई पूछताछ में सामने आया कि तीन दिन पहले पीड़िता को पेट दर्द शुरू हुआ। तब एक दिन स्थानीय डॉक्टर से मिले तो उसने गुर्दे में दर्द बता दवा दी। लेकिन इस दवा से आराम नहीं हुआ और दर्द बढ़ता गया। अगले ही दिन यानी शनिवार को बड़े अस्पताल लेकर पहुंची। तब महिला डॉक्टर ने उसकी सोनोग्राफी की। इसमें पीड़िता के गर्भ में 36 सप्ताह का भ्रूण होने का पता चला। पेट दर्द लेबर पेन था। इस पर उसका इलाज शुरू किया। प्रसव के दौरान नवजात की मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने मृतक नवजात के डीएनए सैंपल लेकर सुरक्षित रखवाए हैं।

पीड़िता के मजिस्ट्रेट बयान करवाएगी पुलिस, मौसेरी बहन से चलेगा अज्ञात युवक का पता :

लालगढ़ जाटान पुलिस अब पीड़ित किशोरी के अस्पताल से छुट्टी मिलने के दो से तीन सप्ताह बाद मजिस्ट्रेट बयान दर्ज करवाएगी। इसी के साथ पीड़िता की मौसी की बेटी बहन के फोन की घटना के दौरान के डेढ़ माह की कॉल डिटेल जुटा रही है। साथ ही पीड़िता की मौसी की बेटी बहन से अज्ञात युवक के बारे में जानकारी जुटाएगी ताकि अज्ञात युवक का पता लगाया जा सके। अज्ञात युवक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस द्वारा शिनाख्तगी परेड भी करवाई जाएगी। इसके अलावा डीएनए टेस्ट भी करवाया जाएगा। डीएनए मेच, मजिस्ट्रेट बयान, कॉल डिटेल आदि वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।

  • Rajasthan

    Related Posts

    आप भी करते है यूपीआई का उपयोग तो अब मिलेगा ये नया फीचर

    आप भी करते है यूपीआई का उपयोग तो अब मिलेगा ये नया फीचर UPI यूजर्स अब फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। UPI ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI…

    भू-माफिया राठी पर पांच हजार करोड़ की चकगर्बी की सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द करने का आरोप: शासन व प्रशासन जांच क्यों नहीं करवाता ?

    राजस्थानी चिराग रिपोर्टर बीकानेर। शहर के नामी भू-माफिया मोहन लाल राठी के फर्जी दस्तावेजों में हजारों करोड़ की सरकारी जमीनें फंसी होने के बावजूद शासन प्रशासन ने इसके खिलाफ आज…

    You Missed

    आप भी करते है यूपीआई का उपयोग तो अब मिलेगा ये नया फीचर

    आप भी करते है यूपीआई का उपयोग तो अब मिलेगा ये नया फीचर

    भू-माफिया राठी पर पांच हजार करोड़ की चकगर्बी की सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द करने का आरोप: शासन व प्रशासन जांच क्यों नहीं करवाता ?

    भू-माफिया राठी पर पांच हजार करोड़ की चकगर्बी की सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द करने का आरोप: शासन व प्रशासन जांच क्यों नहीं करवाता ?

    हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन की पत्नी का मर्डर, दीवार पर सिर पटक-पटकर मारा

    हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन की पत्नी का मर्डर, दीवार पर सिर पटक-पटकर मारा

    बोलेरो से कुचलकर दो बहनों की हत्या, लाठी-डंडे से सोते परिवार पर किया हमला

    बोलेरो से कुचलकर दो बहनों की हत्या, लाठी-डंडे से सोते परिवार पर किया हमला