बीकानेर: 14 वर्षीय बालिका की हार्ट अटैक से मौत, पढ़े खबर
बीकानेर। देशनोक तहसील के पलाना गांव में 14 वर्षीय बालिका की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बालिका के पिता राजेश्वर पुत्र रामनारायण ने देशनोक थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी ज्योति को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसकी जिम्मेदारी थानाधिकारी सुमन शेखावत को सौंपी गई है। हाल के वर्षों में कम उम्र के बच्चों में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है।





