17 वर्षीय लड़की 40 हजार रूपए के साथ हुई गायब, युवक पर भगा ले जाने का आरोप
बीकानेर। नाबालिग युवती क गुमशुदा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की है। इस सम्बंध में नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि शनिवार की रात को करीब साढ़े नौ बजे के आसपास सदस्य खाना खा रहे थे। इसी दौरान उसकी बेटी ने पडौसी के घ जाने का बोलकर निकली थी। लेकिन काफी समय बीते जाने के बाद भी वापस नहीं लौटी तो आसपास पता किया लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पाया। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी संदूक से 40 हजार रूपए भी लेकर चली गयी। प्रार्थी ने मोहल्ले के एक युवक पर उसे साथ ले जाने का आरोप लगाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित कई दिनोंसे उसके घर का चक्कर निकाल रहा था। ऐसे में वह बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया होगा। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।