
बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आया 21 वर्षीय युवक, हुई दर्दनाक मौत
बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई है।जानकारी मिली है कि रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान श्री गंगानगर निवासी 21 वर्षीय वीरू के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस द्वारा परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। सूचना मिलने पर खिदमतगार खादिम सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे और देर रात 3:00 बजे मृतक को अस्पताल लेकर आए जहां उसके शव को मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि मृतक रेल की चपेट में किस तरह आ गया।



