
22 वर्षीय युवती बाजार जाने का बोलकर निकली, नहीं लौटी घर, युवक द्वारा भगा ले जाने की आशंका
राजस्थानी चिराग। बाजार जाने का बोलकर घर से निकली युवती घर वापस नहीं लौटी। घटना नोखा कस्बे के भूरा चौक की है। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवती ननिहाल आई हुई थी। यहां से बाजार जाने का बोलकर घर से निकली, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। ऐसे में ननिहाल वालों ने सब जगह उसे ढूंढा, परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। युवती के नाना ने पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। साथ ही एक नामजद युवक पर युवती को भगा ले जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी।


