शहर के इस रेस्टोरेंट स्टाफ ने पर्यटकों को पीटा, युवतियों से भी मारपीट की
स्टोरेंट में स्टाफ और पर्यटकों के बीच मारपीट हो गई। रेस्टोरेंट में रिजर्व सीट पर बैठने का लेकर बहस शुरू हुई थी, जो मारपीट में बदल गई। स्टाफ और पर्यटकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों से वार किए। मामला नाहरगढ़ स्थित राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के पड़ाव रेस्टोरेंट का रविवार देर रात का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेस्टोरेंट के स्टाफ ने महिला पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की। घटना का वीडियो भी सामने आया है। दोनों पक्षों ने ब्रह्मपुरी थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पड़ाव रेस्टोरेंट के मैनेजर भगत ने बताया- रविवार रात 6 युवक और 2 युवतियां रेस्टोरेंट में पार्टी करने के लिए आए थे। बारिश शुरू होने पर युवकों ने स्टाफ से ओपन एरिया में छाता लगाने को कहा। लेकिन हवा तेज होने के कारण स्टाफ ने मना कर दिया। इसके बाद युवक-युवतियां कैफे एरिया में एक रिजर्व सीट पर जाकर बैठ गए। स्टाफ ने उन्हें वहां बैठने से मना किया, क्योंकि वह सीट किसी और के लिए रिजर्व थी। इसी बात पर युवकों ने स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू कर दी।





