बीकानेर: इस जगह महिला की अचानक बिगड़ी तबियत और हो गई मौत
बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र के जालवाली गांव में कल शाम को कीटनाशक पीने से एक महिला की मौत हो गई।मृतका की पहचान मरियम खां पुत्री लाल खां के रूप में हुई है। मृतका के भाई, कालू खां पुत्र लाल खां ने पुलिस को बताया कि मरियम खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान भूलवश पानी समझकर उसने कीटनाशक पी लिया जिससे उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कालू खां की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर , शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया





