राजस्थान विधानसभा उपचुनाव- भाजपा इतनी सीटों पर आगे, जाने खींवसर उपचुनाव की अपडेट
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में जीत की तस्वीर थोड़ी देर में साफ हो जाएगी। अभी 7 में से 3 पर भाजपा, 2 पर कांग्रेस और 2 सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) आगे चल रही है। खास बात यह है कि कांग्रेस 4 सीटाें पर तीसरे नंबर पर चल रही है। इनमें देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर शामिल है। जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें से एक भाजपा, एक बीएपी, एक हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी और 4 कांग्रेस के पास थी।
इनमें से झुंझुनूं और देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस पीछे चल रही है। पांच सीटों पर विधायकों के सांसद बनने और दो पर विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव हुए हैं। खींवसर में आठवें राउंड में आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल ने फिर बढ़त बना ली है, भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा पिछड़ गए है। दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला रहा है।