जन्मदिन पर मौत, दोस्त ने साथ तोड़ा दम, घर पर केक काटने का इंतजार कर रहे थे
घर पर दोस्त और परिवार के लोग केट काटने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान जन्मदिन पर युवक के मौत की खबर आ गई। मामला टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र के चतरपुरा गांव में रात करीब 10:30 बजे का है। हादसे में 16 साल के सचिन मीणा के उसके एक दोस्त 21 साल के नरेश मीणा की भी मौके पर मौत हो गई। नरेश पांच दिन पहले ही अपने गांव आया था। जानकारी के अनुसार सचिन का रविवार को जन्मदिन था। गांव के दोस्त उसका जन्मदिन सेलिब्रेट करने आए हुए थे। दोस्तों के लिए नरेश और सचिन बाइक पर गांव से एक किलोमीटर दूर उनियारा-गुलाबपुरा नेशनल हाईवे 148D पर स्थित एक होटल में नाश्ता लेने गए थे। दोनों नाश्ता लेने के बाद खुले रुपए लेकर दोबारा घर आ रहे थे। इसी दौरान बाइक टर्न लेते ही गुजरात नंबर की गाड़ी ने टक्कर मार दी। कार में तीन लोग सवार थे, जो उनियारा की ओर से आ रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों कार सवार अवलर के रहने वाले है और हिंडोली में अपने परिचित से मिलने जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालांकि हादसे में दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया था लेकिन इन्हें उनियारा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया। वहीं कार सवार लोगों को होटल पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया था।




