राजस्थान 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना: इन उपभोक्ताओं के खातों में पहुंची 17 हजार रुपए की सब्सिडी, ऐसे मिल रहा लाभ
जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में लागू की गई 150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना के तहत अब घर की छत पर रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को अतिरिक्त 17 हजार रुपए की राज्य सब्सिडी मिलने लगी है। इसकी शुरुआत जयपुर विद्युत वितरण निगम ने कर दी है। पहले चरण में जयपुर डिस्कॉम ने 169 लाभार्थी उपभोक्ताओं के बैंक खातों में कुल 28 लाख 73 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की है।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि यह राज्य सब्सिडी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मिलने वाली अधिकतम 78 हजार रुपए की केंद्रीय सहायता से अलग है। इस तरह अब राजस्थान में रूफटॉप सोलर लगाने वाले पंजीकृत उपभोक्ताओं को 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना और पीएम सूर्यघर योजना को मिलाकर कुल 95 हजार रुपए तक का संयुक्त अनुदान मिल सकेगा।
169 लोगों के बैंक खातों में पहुंची राशि
उन्होंने बताया कि 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना में पंजीयन के लिए पोर्टल का शुभारंभ 13 अक्टूबर 2025 को जयपुर में किया गया था। पोर्टल पर पंजीकरण कराने और पीएम सूर्यघर योजना के तहत केंद्रीय सब्सिडी प्राप्त करने वाले 169 उपभोक्ताओं को अब राज्य सरकार की ओर से यह अतिरिक्त सहायता दी गई है।




