अवैध हथियारों पर बीकानेर पुलिस का एक्शन, तीन हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन हथियार जब्त किए है। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में डीएसटी, बीछवाल पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने अवैध हथियारों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन अवैध पिस्टल और चार राउंड कारतूस के साथ दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विक्रम सिंह और चन्द्रभान को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है कि आखिर हथियार कहां से लाए गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।





