पति-पत्नी का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, धड़ से अलग हुए सिर को थैली में भरकर पहुंचाया था अस्पताल
रविवार रात को जालोर के आहोर-तखतगढ़ नेशनल हाइवे-325 पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक निजी स्लीपर बस असंतुलित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में महिला का सिर धड़ से अलग हो गया और पति का पैर कटकर अलग हो गया। हादसे में 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे, जिसके कारण घायलों को बाहर निकालने के लिए शीशे तोड़े गए। पुलिस और सवारियों के अनुसार हादसे के वक्त बस की रफ्तार अत्यधिक थी और ड्राइवर नशे में था। यात्री आरोप लगा रहे हैं कि ड्राइवर बस चलाते समय पान मसाला भी खा रहा था, जिससे वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। बस जालोर से करौली जा रही थी, और हादसा तब हुआ जब बस पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए।





