बुजुर्ग पर टूटा दुखों का पहाड़, 2 बेटों और पत्नी के बाद तीसरे बेटे की भी हुई मौत
सीकर। पत्नी और दो बेटों की मौत का गम झेल रहे वृद्ध पर एक और दुख का पहाड़ टूटा। उसे ऐसा असहनीय दर्द मिला कि उसका जीवन जीने का आखिरी सहारा भी छीन लिया। एक डंपर चालक ने युवक को कुचल दिया और इस दुर्घटना में वृद्ध की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। अब यह सवाल उठता है कि वृद्ध का जीवन आखिर किस सहारे चलेगा। करीब 10-12 वर्ष पहले वृद्ध की पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद बीमारी से उसका मझला बेटा चल बसा और लगभग 12 महीने पहले बड़े बेटे की भी बीमारी के कारण मौत हो गई। इस प्रकार तीन बार ग़म की चुप्पी ने वृद्ध के जीवन को अकेला और नीरस बना दिया था। अब तीसरे बेटे की मौत ने उसे और भी असहाय बना दिया है।
तेज सर्दी की वजह से स्कूलों में हो गया अवकाश…READ
दुर्घटना में युवक की मौत
जानकारी के अनुसार ग्राम कोटड़ी लुहारवास के बस स्टैंड पर एक डंपर चालक ने 30 वर्षीय युवक नारूराम पुत्र बोदुराम (जाट) को कुचल दिया। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस स्टैंड के पास आम रास्ते पर जाम लगा दिया और डंपर चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने मृतक के शव को उठाने से मना कर दिया और डंपर चालक को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की।





