बीकानेर में इस जगह हवा भरते समय हुआ हादसा, युवक की मौत
बीकानेर। नाल क्षेत्र में हवा भरते समय युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मृतक के भाई महेन्द्र पुत्र मदनलाल ने रिपोर्ट दी है। घटना 8 जनवरी की दोपहर को कृष्णा मार्केट कोड़मदेसर फांटे की है। परिवादी ने बताया कि उसका बड़ा भाई मुकेश मार्केट में एक गाड़ी के टायर में हवा भर रहा था। इस दौरान अचानक से टायर का कड़ा निकलकर उसके सिर पर लग गया। जिसके चलते उसके सिर में गंभीर चोटें लग गयी और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।





