दूध गर्म करते समय सिलेंडर ब्लास्ट, युवक गंभीर घायल
चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र स्थित सिकराली गांव में सोमवार रात एक घर में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में घर के 3 कमरे क्षतिग्रस्त हो गए और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। हादसे के वक्त घर में मौजूद 35 वर्षीय विजयसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, विजयसिंह सोमवार रात अपने घर में गैस चूल्हे पर दूध गर्म कर रहे थे। उनकी पत्नी और बच्चे पड़ोस में एक शादी से पहले के कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। इसी दौरान अचानक सिलेंडर फट गया, जिससे तेज धमाके की आवाज आई। धमाके के कारण रसोई के पास स्थित 3 कमरे ढह गए और घर का सारा घरेलू सामान नष्ट हो गया। गंभीर रूप से घायल विजयसिंह को निजी वाहन से पहले रतनगढ़ के जालान अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना राजलदेसर पुलिस को भी दी गई है और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।





