सरकारी स्कूल में मिला टीचर का शव, छुट्टी के बाद भी घर नहीं पहुंचे
अलवर में सरकारी स्कूल में टीचर का शव मिला है। छुट्टी के बाद टीचर रात तक घर नहीं पहुंचे तो स्कूल में देखा गया। इस दौरान एक कमरे में उनका शव मिला। घटना थानागाजी के किशोरी गांव में संस्कृत स्कूल की सोमवार रात की है। थानागाजी उपखंड कार्यालय से करीब 30 किलोमीटर किशोरी गांव है। गांव में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल के कमरे में टीचर हंसराज जांगिड़ (42) का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर थानाधिकारी रामस्वरूप पुलिस जाप्ते के साथ स्कूल में पहुंचे। शव को थानागाजी हॉस्पिटल में रखवाया गया। टीचर मूल रूप से किशोरी गांव के रहने वाले थे। परिवार के साथ थानागाजी में रह रहे थे। उनके भाई विजय कुमार शर्मा ने बताया- हंसराज रोजाना की तरह थानागाजी से किशोरी में अपने स्कूल गए थे। स्कूल की एक चाबी वे खुद रखते थे। सोमवार शाम को छुट्टी होने पर भी घर नहीं पहुंचे थे। परिजनों ने कॉल किया, तो मोबाइल स्विच ऑफ आया। परिवार ने दोस्तों, रिश्तेदारों हर जगह तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजन तलाश करते हुए रात 10 बजे स्कूल पहुंचे। तब कमरे में शव मिला। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। लेकिन वे तनाव में रहते थे। मृतक के शरीर पर कोई निशान नहीं है। टीचर के दो बच्चे हैं। स्कूल के स्टाफ ने बताया कि टीचर बीएलओ के रूप में काम किया था। एसआईआर का अच्छा काम किया था।





