हाईवे पर पलटा ऑयल टैंकर, बच्चे बोतलों में भरकर ले गए
पाली में हाईवे पर रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर पलट गया। इधर, जैसे ही इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। बच्चे बोतलों में तेल भरकर घर ले गए। हादसा शहर के सदर थाना क्षेत्र में गोशाला के पास बुधवार देर रात को हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ। हादसे में ड्राइवर भी गंभीर घायल हो गया लेकिन वह वहां से फरार हो गया। कोतवाली थाने के ASI जगदीश कुमार ने बताया कि टैंकर बड़ोदरा से रिफाइंड ऑयल भरकर (गया) बिहार जा रहा था। देर रात वाहन चलाते समय ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिससे टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रात में क्रेन की सहायता से टैंकर को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारू किया गया। गुरुवार सुबह बड़ी क्रेन मंगवाकर टैंकर को सीधा खड़ा किया गया। हादसे के बाद सड़क पर फैले खाद्य तेल को देखकर गुरुवार सुबह कई बच्चे बोतलों में भरकर तेल ले जाते नजर आए। वहीं घायल ड्राइवर उपचार से पहले ही मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





