इस जगह स्कूल की दीवार गिरी, 3 की मौत, 1 गंभीर घायल
जालोर। जिले में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। 1 गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा सायला थाना इलाके में पोषाणा गांव में हुआ। थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया- पोषाणा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में भवन निर्माण का काम चल रहा था। यहां नींव भरने के लिए जेसीबी से पुरानी चारदीवारी के पास 4 फीट का गड्ढा खोदा गया। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे इस गड्ढे में 4 मजदूर मिट्टी समतल करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान स्कूल की 10 फीट पुरानी दीवार गिर गई और चारों मजदूर मलबे में दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने मजदूरों को बाहर निकालने के लिए मलबे को हटाने का काम शुरू किया।
थानाधिकारी ने बताया- सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बाहर निकाला। मलबे में दबने से मोहनलाल (23) पुत्र रतनाराम निवासी लाल डूंगरी, सरवाणा (जालोर), विरमाराम (40) पुत्र चेनाराम निवासी कगाऊ (बाड़मेर) और भैराराम (40) पुत्र भूराराम राव निवासी बाड़मेर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जगदीश पुत्र भूराराम निवासी बाड़मेर को गंभीर हालत में सायला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। महेंद्र सिंह ने बताया- तीनों मजदूरों के शवों को सायला अस्पताल की अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सायला तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी और पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है।