बीकानेर: इस जगह व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के कानपुरा बस्ती की है। जहां पर मानसिक रूप से बीमार किशनलाल पुत्र बालुराम ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस सम्बंध में मृतक के भाई रामलाल ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके भाई किशनलाल जो कि मानसिक रूप से बीमार था और बीकानेर से दवाई चल रही थी। 11 दिसम्बर की सुबह करीब 5 बजे कमरे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।