20 दिसंबर को इतने घंटे देरी से चलेगी यह ट्रेन, जाने से पहले करले चेक
बीकानेर। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है। इसके कारण जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंंबर 3, 4 और 5 पर गर्डर लॉंचिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण बीकानेर मंडल की गाड़ी प्रयागराज-लालगढ़ भी प्रभावित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की कई गाड़ियां प्रभावित होगी।मुम्बई सेट्रल-जयपुर एक्सप्रेस 20 दिसंबर को दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं जयपुर-मुम्बई सेंट्रल 21 दिसंबर को जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह उदयपुर सिटी-जयपुर और जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस जयपुर-कनकपुरा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस 20 दिसंबर को प्रयागराज से रवाना होगी। यह गाड़ी बांदीकुई-जयपुर स्टेशनों के मध्य 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।