शहर में यहां पेड़ से लटका मिला 25 वर्षीय युवक का शव, देखे खबर
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में रामदेव मंदिर के पीछे खाली स्थान पर 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान श्रीरामसर निवासी हनुमान रामावत के रूप में हुई है। मृतक हंसोल्लाव तालाब उस्ता बारी के बाहर का रहने वाला बताया जा रहा है। किसी राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है।