सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने तबादलों के बैन से हटाई अवधि को बढ़ाया
जयपुर। राजस्थान सरकार ने तबादलों पर लगे प्रतिबंध से छूट की अवधि को 5 दिन के लिए बढ़ा दिया है। अब 15 जनवरी तक तबादले हो सकेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद शुक्रवार को अवधि को बढ़ाया गया है। बता दें कि सरकार ने 1 जनवरी से 10 जनवरी तक के लिए तबादलों से बैन हटाया था। शिक्षा विभाग को छोड़ सरकार ने सभी विभागों में तबादलों को हरी झंडी दी थी। आने वाले कुछ दिनों में बड़े स्तर पर तबादला सूचियां आएंगी। मंत्रियों ने सीएम से आग्रह किया था कि तबादलों पर जो प्रतिबंध हटा हुआ है। उसे तीन से पांच दिन और बढ़ाया जाए। जिसके बाद सरकार ने तबादलों पर से जो प्रतिबंध हटाया गया है, उसे 5 दिन के लिए बढ़ा दिया।
उधर, तबादलों को लेकर सरकारी कर्मचारी अपनी-अपनी पहुंच के नेताओं को लेकर मंत्रियों, भाजपा प्रदेश कार्यालय में नेताओं के पास अर्जियां लगाते रहे। दस जनवरी को तबादले पर फिर से प्रतिबंध की संभावना के चलते गुरूवार को तो मंत्रियों के आवास पर तबादला चाहने वालों की भारी भीड़ थी। वहीं शुक्रवार को यह भीड़ कम नजर आई। मंत्रियों ने भी तबादला चाहने वालों से दूरी ही बनाए रखी। इस चक्कर में कर्मचारी भाजपा प्रदेश कार्यालय जा पहुंचे। कर्मचारी यहां संगठन पदाधिकारियों से तबादलों का आग्रह करते नजर आए।
Recent Posts
- राजस्थान में HMPV का दूसरा केस..बारां की छह महीने की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव
- हेरीटेज वॉक से हुआ ऊंट उत्सव का आगाज,दो हजार फीट लंबी पगड़ी,नवाचार के बीच रौबीलों के अवतार,देखें वीडियो
- जिंदा बम मिलने की सूचना से हड़कंप, मौके पर पुलिस, पढ़े खबर
- अगले तीन दिनों तक 7 घंटे तक शहर के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल