21-22-23 जनवरी के लिए आईएमडी की भविष्यवाणी जारी, इन 8 जिलों में आया बारिश का येलो अलर्ट
जयपुर। प्रदेश में सर्दी का असर अभी कम हो गया है। दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन 22 जनवरी से एक बार फिर मौसम बदलेगा। मौसम केन्द्र ने आठ शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार 22 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 23 जनवरी से कोहरे की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन के दौरान घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 21-22 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर पश्चिमी व उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। सीकर में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया।
क्या राजस्थान में 100 यूनिट फ्री बिजली योजना होगी बंद? केन्द्रीय मंत्री ने फ्री बिजली देने वाले राज्यों पर उठाए सवाल
क्या राजस्थान में 100 यूनिट फ्री बिजली योजना होगी बंद? केन्द्रीय मंत्री ने फ्री बिजली देने वाले राज्यों पर उठाए सवाल जयपुर। केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी…