बीकानेर संभाग का जवान ड्यूटी के दौरान ग्लेशियर में शहीद
चूरू: लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान चूरू जिले के सतीश कुमार स्वामी (24) शहीद हो गए। सतीश राजगढ़-सादुलपुर तहसील के गांव ठिमाऊ बड़ी के निवासी थे। वे भारतीय सेना की 5 गोरखा राइफल रेजिमेंट (फ्रंटियर फोर्स) में नायक के पद पर तैनात थे।
पूर्व सैनिक संघ के तहसील अध्यक्ष जगत सिंह के अनुसार, पेट्रोलिंग के दौरान सतीश का पैर पहाड़ी से फिसल गया, जिसके कारण वे शहीद हो गए। यह दुखद घटना सोमवार को हुई। सतीश के पिता बुद्धराज स्वामी और बड़े भाई रविंद्र स्वामी को शहादत की सूचना दे दी गई है। हालांकि, मां सुमित्रा देवी को अभी तक बेटे के शहीद होने की खबर नहीं दी गई है।
पार्थिव देह का सम्मान और अंतिम संस्कार
शहीद सतीश की पार्थिव देह मंगलवार सुबह 7 बजे राजगढ़ के शहीद स्मारक पर लाई जाएगी। वहां से उनके पैतृक गांव ठिमाऊ बड़ी तक 25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। गांव में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सतीश का जीवन और सेवा
सतीश स्वामी 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वे फरवरी में छुट्टी पर घर आने वाले थे, लेकिन उससे पहले यह दुखद समाचार आ गया। उनके परिवार में पिता बुद्धराज, मां सुमित्रा देवी और बड़े भाई रविंद्र स्वामी हैं। पिता पहले उदयपुर सिटी पैलेस में नौकरी करते थे, लेकिन अब घर पर ही रहते हैं। मां गांव में आंगनबाड़ी केंद्र चलाती हैं, और बड़े भाई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
सतीश की शहादत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है। उनके साहस और बलिदान को याद करते हुए परिवार और ग्रामीणों ने गर्व के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी।