सोशल मीडिया कॉमेडियन ने प्रेमी संग रचाई शादी, अपहरण के दावों पर लगा विराम, देखे वीडियो
राजस्थान चिराग। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सोशल मीडिया पर छाई कॉमेडियन युवती के कथित अपहरण मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मंगलवार शाम से युवती के अपहरण के दावे किए जा रहे थे, लेकिन बुधवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अपने प्रेमी के साथ विवाह रचाती नजर आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वीडियो जोधपुर के आर्य समाज मंदिर का है, जहां युवती ने उसी युवक से शादी की है जिसे उसकी मां ने अपहरण के मामले में आरोपी बताया था।
इस घटना के बाद अपहरण के आरोपों पर सवाल उठे हैं, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, युवती के इस कदम ने क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है।