![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/01/6-17.jpg)
बीकानेर: युवती का फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड़ करने का आरोप
बीकानेर। युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी व इंस्टाग्रमा आईडी बनाकर फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में रणजीतपुरा थाने में युवती के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसकी बेटी के नाम से सोशल मीडिया फेसबुक,इंस्टाग्रमा पर फर्जी आईडी बनायी। जिसके बाद आरोपित ने उसकी बेटी की फोटो लगाकर उस पर अश्लील फोटो,वीडियो गलत लिखते हुए अपलोड़ किए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-19.20.53_2c5b6677.jpg)
![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-16-at-12.05.09_a8b8fd07.jpg)