
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किरोड़ीलाल को भेजा अनुशासनहीनता का नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब
राजस्थानी चिराग। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को अनुशासनहीनता का नोटिस दिया है। किरोड़ी के फोन टैपिंग के बयान को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना है। इसके बाद किरोड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को भेजे गए नोटिस में पार्टी ने कहा कि आप भाजपा के सदस्य है और पार्टी के टिकट पर राजस्थान विधानसभा के लिए सवाई माधोपुर क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं। आप राजस्थान सरकार में मंत्री भी है। आपने गत दिनों मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशन के लिए उपलब्ध करवाई और सार्वजनिक रूप से समाचार-पत्रों में बयान देकर भाजपा नीत सरकार पर फोन टैप कराने का आरोप लगाया, जो असत्य है।आपने सार्वजनिक रूप से उपरोक्त बयान देकर भाजपा की बहुमत वाली सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का कृत्य किया। आपका उपरोक्त कृत्य पार्टी के संविधान में वर्णित अनुशासन भंग की परिभाषा में आता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माना अनुशासनहीनता
नोटिस में कहा गया कि आपके उपरोक्त बयान को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के संविधान में वर्णित अनुशासनहीनता माना है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है। आप आरोपों पर तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा यह समझा जाएगा कि आपको उपरोक्त आरोप के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं देना है।