
युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर बनाए शारीरिक संबंध, फिर युवक के बना लिए अश्लील वीडियो
अजमेर। एक युवक को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठने और ब्लैकमेल कर रकम मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ इस्तगासे के जरिए नसीराबाद सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
युवक ने एक युवती, उसकी मां, उसके भाई व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 2014 में युवती से कॉलेज में पहचान हुई। परिवादी ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। उसकी आय को देखकर युवती ने उसे षडयंत्रपूर्वक फांस लिया।
युवती से 2017 में उसके शारीरिक संबंध भी बन गए। जिसके आरोपी ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए। इन फोटो को अब वायरल करने की धमकी देकर युवती और उसके परिजन उससे अवैध रकम की मांग कर रहे है। पीड़ित ने बताया कि वह युवती को 67 हजार 900 रुपए का मोबाइल समेत अब तक 17 लाख 73 हजार 950 रुपए ऑनलाइन और नकद दे चुका है।


