
शहर के इस प्रॉपर्टी व्यवसायी का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई, हाथ-पैर बांध कार की डिक्की में डाला
जयपुर। दौलतपुरा थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी व्यवसायी का प्लॉट खरीदने का झांसा देकर अपहरण करने और उसे मुक्त करने के लिए 7 लाख रुपए की फिरौती का मामला मंगलवार को सामने आया। थाना प्रभारी नंदलाल ने बताया कि दौलतपुरा निवासी ने दर्ज मामले में बताया कि तीन-चार दिन पहले कुछ अनजान लोग प्लॉट देखने के लिए उसके पास आए और उसका मोबाइल नंबर लेकर चले गए।
8 मार्च को उसे बालाजी विहार में बुलाया और बदमाश ने खुद को ट्रांसपोर्ट कंपनी का मैनेजर बताया। इसके बाद बदमाश दूसरे दिन मालिक के बेटे को लाने की बात कहकर चला गया। पीड़ित ने बताया कि 9 मार्च की शाम को बदमाशों ने उसे बालाजी विहार दौलतपुरा में बुलाया। वहां गाड़ी में 3 लोग बैठे थे और 2 बाहर खड़े थे। इस पर वह उनकी गाड़ी के पास गया तो बदमाश ने खुद को मुनीम व मालिक का बेटा बताया। इसके बाद प्लॉट दिखाकर जब वह गाड़ी में बैठने के लिए बढ़ा तो बाहर खड़े दोनों लोगों ने उसे पीछे से पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। उसके साथ मारपीट की। दौलतपुरा के पास हाईवे पर उसके मुंह पर टेप लगा दी और हाथ-पैर बांध कर उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया।


