
बीकानेर: डिब्बे से पीया पानी और हो गयी व्यक्ति की मौत
बीकानेर। पानी की प्यास में जरा सी गलती से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना रणजीतपुरा से जुड़ी है। जहंा पर जहर के खाली डिब्बे से पानी पीने से व्यक्ति की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के बेटे सुखदेव ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता हड़मानराम 15 आरडीवाई रणजीतपुरा खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। इसी दौरान पानी की प्यास लगी तो खेत में पड़े पुराने जहर के खाली डिब्बे से पानी पी लिया। जिसके चलते उनकी तबीयत खराब हो गयी और इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


