
बीकानेर में इस जगह घर वालों से नाराज होकर नशे में टावर पर चढ़ा युवक
बीकानेर। पुलिस लाइन चौराहे के पास बुधवार शाम करीब चार बजे एक युवक नशे की हालत में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। एक निजी परिसर में लगे इस टावर पर युवक को चढ़ा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार नत्थूसर बास निवासी जुगल किशोर ओड मोबाइल टावर पर चढ़ गया। रोड पर जहां लोगों की भीड़ लग गई, वहीं जैसलमेर हाइवे पर वाहनों का जाम लग गया। पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया। एएसआई तनेराव सिंह ने बताया कि युवक घर वालों रूठ कर घर से निकला था। शराब का नशा करने के बाद टावर पर चढ़ गया। करीब एक घंटे बाद युवक का नशा कम होने पर वह खुद ही नीचे उतर गया।


