
सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हुई मौत
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। पैदल चल रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा एक अप्रैल को खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 17 केवाईडी में हुई। इस संबंध में 13 केवाईडी निवासी लाभ सिंह पुत्र गंगासिंह ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि महेन्द्रा ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर को चलाकर पैदल चल रहे उसके पिता गंगासिंह को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता को गंभीर चोटें लगने से मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


