
युवक के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से गला रेता, आरोपी नामजद
बीकानेर। जसरासर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से गला रेतने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में झाड़ेली निवासी जगदीश पुत्र दुर्गाराम मेघवाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी के अनुसार, नौ फरवरी 2025 को आरोपियों ने उसके पुत्र गणेश को काकड़ा बुलाकर बेरहमी से पीटा और धारदार हथियार से गला रेत दिया। इस घटना में काकड़ा निवासी जगदीश, राकेश, यशपाल, झाड़ेली निवासी पुनमचंद, सुंदरलाल, गिरधारीलाल समेत तीन अन्य को नामजद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसकी जिम्मेदारी थानाधिकारी संदीप कुमार को सौंपी गई है।


