
शहर में इस जगह दर्दनाक हादसा, कार में आग लगने से सरकारी डॉक्टर जिंदा जला
सड़क मार्ग पर थाने से 100 मीटर की दूरी पर एक कार असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई। कार में लगी आग से एक डाक्टर कार में जिंदा जल गया। इस घटना की सूचना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार भरतपुर के कस्बा भुसावर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक के पद पर सेवारत विनोद मीणा अपनी कार को चलाते समय गाड़ी का संतुलन खो बैठै। गाड़ी बैक करते समय सड़क को पार कर पीछे मकान की दीवार से जा कर टकरा गई। जिसके बाद कार एक आग के गोले में बदल गई। कार में भयंकर आग लग जाने से चिकित्सक गाड़ी से बाहर नहीं निकल सके। सूचना पर तुरन्त भुसावर पुलिस मय अग्निशमन वाहन के घटनास्थल पर पहुंची। दमकलकर्मियों तथा घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने कार में लगी आग पर काबू पाया।