भीषण सड़क हादसा, 5 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
राजस्थान के भिवाड़ी में कंपनी में ड्यूटी कर घर लौट रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सडक़ दुर्घटना ने युवक के परिवार की खुशियां छीन लीं और पांच मासूमों के सिर से पिता का साया उठा दिया। जानकारी के अनुसार चौपानकी स्थित एसी बनाने वाली कंपनी में कार्यरत जितेंद्र गिरी निवासी भोजपुर, बिहार हाल भिवाड़ी रोज की तरह ड्यूटी कर रात लगभग 11 बजे घर लौट रहा था। जैसे ही वह जेएनएस इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड कंपनी गेट के बाहर पहुंचा तो तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, हादसा इतना भयानक था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना फेज तृतीय पुलिस ने बताया कि चालक वाहन को छोडकऱ फरार हो गया। वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।





