12-13-14 जनवरी को इन जिलों के लिए आया अलर्ट, राजस्थान में आईएमडी ने दे दिया बारिश का अलर्ट
बीकानेर। नए साल के दूसरे सप्ताह में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को सर्दी के सीजन की दूसरी मावठ हुई। पौष माह में सावन माह जैसी झड़ी ने रबी की फसलों को निहाल कर दिया। किसानों की मानें तो फिलहाल, मावठ रूपी बारिश से फसलों को फायदा ही नजर आ रहा है, लेकिन ओलावृष्टि हुई तो यही फायदा प्रभावित क्षेत्र के किसानों को नुकसान के रूप में झेलना पड़ सकता है। 12 जनवरी को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में घना कोहरा छा सकता है। इसके साथ ही कुछ जिलों में अति घना कोहरा और शीतदिन की भी संभावना जताई गई है। वहीं 13 जनवरी को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 14 और 15 जनवरी को जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।