
बड़ी खबर: पाकिस्तानी सेना पर हमला, 18 सैनिकों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा
राजस्थानी चिराग। पाकिस्तान से सबसे अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान में फिर आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया है। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक 80 से ज्यादा आतंकियों ने ये अटैक किया है जिसमें 18 पाक सैनिकों की मौत हो गई है। इसमें 3 सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा 12 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। बलूचिस्तान (Balochistan) में हुआ ये हमला इस इस साल का सबसे भीषण हमला कहा जा रहा है।
निहत्थे थे गाड़ी में बैठे सैनिक
AFP ने स्थानीय सूत्रों से मिली खबर के हवाले से बताया है कि बलूचिस्तान के मंगोचर शहर के पास पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) का वाहन फ्रंटियर कोर के अर्धसैनिक बलों को लेकर जा रहा था, उनके पास हथियार नहीं थे। आतंकियों को पता था कि सैनिकों का ये वाहन वहां से निकलेगा। इसलिए 70 से 80 आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही सेना की गाड़ी वहां से गुजरी आतंकियों ने वाहन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जिससे वाहन में बैठे 17 सैनिक और उनकी सहायता के लिए आए एक और अर्धसैनिक जवान की मौत हो गई। इस भीषण हमले में 3 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बलूच लिबरेशन आर्मी पर जताया जा रहा हमले का शक
बलूचिस्तान में हुए इस भीषण हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने पाकिस्तानी सेना पर बलूच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army) यानी BLA पर हमले का शक जताया है। इससे पहले 28 जनवरी को भी आतंकियों और पाक सैनिकों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 30 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।


