
युवक को गाड़ी से टक्कर मारकर किया घायल, सरिए हथौड़े से की मारपीट
बीकानेर। कैंपर गाड़ी से टक्कर मारना व सरिये और हथौड़े से मारपीट करने का मामला हदां पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना आठ कई की रात को साढ़े नौ बजे गांव भोम अखेसिंह में हुई। इस संबंध में भोम अखेसिंह निवासी शिव पुत्र रूपाराम आचार्य के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने भाणे का गांव (भोम अखेसिंह) निवासी श्यामलाल पुत्र लिछाराम, हरसुख पुत्र लिछराम, दीपक पुत्र जगदीश, भरत पुत्र मुलाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों द्वारा उसका रास्ता रोककर कैंपर गाड़ी से टक्कर मारी और सरिये-हथौड़े से मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच थानाधिकारी ओमप्रकाश द्वारा की जा रही है।