“भजनलाल शर्मा राजस्थान के लिए अशुभ है…” बेनीवाल बोले- आगे पता नहीं और क्या क्या होगा?
राजस्थानी चिराग। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती भांकरोटा अग्निकांड के घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में सुविधाओं के विस्तार के लिए अपने सांसद कोष से 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस कदम से अस्पताल में मरीजों को और बेहतर इलाज मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बेनीवाल के दौरे के दौरान मंत्री ओटाराम देवासी भी अस्पताल में थे, जहां उनकी दिलचस्प बातचीत का वीडियो सामने आया। (Hanuman Beniwal Jaipur Fire Incident ) मंत्री देवासी, जो इस समय हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे, से बेनीवाल ने उनके हालचाल पूछते हुए कहा, “कैबिनेट मिलते ही ठीक हो जाओगे”। यह संवाद राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह दोनों नेताओं के बीच की मित्रता और राजनीति को दर्शाता है।
सीएम भजनलाल शर्मा को जिम्मेदार ठहराया
बेनीवाल ने इस हादसे के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण के बाद से ही राज्य में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। बेनीवाल ने यह भी कहा कि यदि सुरेंद्र सिंह नहीं आते तो उनके काफिले में भी एक बड़ी घटना हो सकती थी। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं और सड़कों पर निकल कर हम इस आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।
चैंबर में हुई बेनीवाल और देवासी की दिलचस्प बातचीत
जयपुर में एसएमएस अस्पताल के दौरे के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल और मंत्री ओटाराम देवासी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल चैंबर में मिले। इस दौरान बेनीवाल ने पहले देवासी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और फिर हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा, “मंत्री हो, अभी क्या है गोपालन?” इस पर देवासी ने जवाब दिया कि वह अब पंचायतीराज राज्यमंत्री हैं। बेनीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा, “कैबिनेट मिलते ही ठीक हो जाओगे।” दोनों नेताओं के बीच इस बातचीत ने राजनीतिक हलकों में चर्चा पैदा कर दी है, जिसमें एक हल्का मजाक और मित्रता की झलक दिखाई दी।
जयपुर हादसे में सीबीआई जांच की मांग
बेनीवाल ने जयपुर भांकरोटा अग्निकांड की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना में लापरवाही साफ नजर आ रही है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बार-बार ऐसे हादसे होना किसी की लापरवाही को उजागर करता है। गैस टैंकरों के लिए बने नियमों का पालन नहीं किया गया, और इसके लिए NHAI के अधिकारियों के साथ-साथ परिवहन विभाग भी जिम्मेदार है।
कांग्रेस के खिलाफ तीखा हमला
बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर चुप है, जबकि वह खुद इसे लेकर आंदोलन करने की बात कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब कांग्रेस आंदोलन की बात करती है, तो भाजपा उन्हें डराती है और कहती है कि उन्हें “अंदर कर दिया जाएगा”। इस तरह से कांग्रेस के खिलाफ उनके बयान में राजनीतिक घमासान की संभावना जताई गई।