ACB का बड़ा एक्शन, इंजीनियर को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
राजस्थानी चिराग। राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को डूंगरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के सीनियर इंजीनियर को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जल जीवन मिशन के पेंडिंग बिल पास करने की एवज में मांगी थी रिश्वत
गिरफ्तार अभियंता की पहचान अनिल कच्छवा के रूप में हुई है, जो PHED के अधीक्षक अभियंता (सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर) के पद पर तैनात हैं। कच्छवा ने डूंगरपुर के साबला ब्लॉक में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के 2.5 करोड़ के बकाया बिल पास करने के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
3 लाख में हुआ था सौदा, पहले 1 लाख ले चुके थे
काफी मान-मनौव्वल के बाद सौदा 3 लाख रुपए में तय हुआ। 13 दिसंबर को अभियंता ने 1 लाख रुपए पहले ही ले लिए थे। शेष 2 लाख रुपए की मांग के चलते एसीबी ने योजना बनाकर उन्हें आज रंगे हाथ पकड़ लिया।
कैसे हुई कार्रवाई?
एक ठेकेदार ने जयपुर टोल-फ्री नंबर पर रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। एसीबी के डीआईजी राजेंद्र गोयल के निर्देशन में टीम ने मामले की जांच की और शिकायत की पुष्टि की। आज आरोपी अभियंता अनिल कच्छवा ने 2 लाख रुपए अपने किराए के मकान में लेते हुए इन्हें अलमारी में रख दिया। एसीबी ने मौके पर पहुंचकर रिश्वत की रकम बरामद कर ली।
2021-22 के कार्य का बिल किया था अटकाया
परिवादी ठेकेदार ने बताया कि उसने 2021-22 में साबला ब्लॉक में पेयजल टंकी और पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा किया था। तीन साल से 2.5 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया था। बार-बार प्रयासों के बावजूद अभियंता ने बिल पास नहीं किया।
जयपुर मीटिंग से पहले हुआ गिरफ्तार
बुधवार को जयपुर में जल जीवन मिशन को लेकर अभियंता की मीटिंग थी। इसके लिए वह रात की ट्रेन से जयपुर जाने वाला था। लेकिन इससे पहले रिश्वत की रकम लेते हुए एसीबी ने उसे पकड़ लिया।